सैबसी झील पर उजड़ा मिला विकास कार्य
Kanpur News - सैबसी झील पर उजड़ा मिला विकास कार्य सैबसी झील पर उजड़ा मिला विकास कार्य सैबसी झील पर उजड़ा मिला विकास कार्य

कानपुर। वर्ष 2022-23 में 2.5 करोड़ रुपये खर्च कर किए गए सैबसी झील के जीर्णोंद्धार की पोल खुल गई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को जब निरीक्षण किया तो कार्य में भारी लपरवाही उजागर हुई। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान न देने पर नाराजगी जाहिर की। तीन सदस्यीय टीम गठित कर कार्यों की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिया। सैबसी झील का जीर्णोंद्धार ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से कराया गया था, जिसमें झील किनारे पाथ-वे, बोटिंग, लाइटिंग का काम कराया गया था। जिलाधिकारी के निरीक्षण में झील में पानी कम पाया गया। पूरी झील जलकुम्भी से ढकी मिली। डीएम ने कहा कि झील देखकर प्रतीत होता है कि अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत और अभियंता ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया। यह बेहद निराशाजनक है। जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है।
सैबसी झील के जीर्णोंद्धार के लिए कराए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच के लिए जिलधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम गठित करने के निर्देश दिए, जिसके क्रम में अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, बीडीओ सरसौल और वित्त और लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा शिशिर जायसवाल को जांच सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।