ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुरःखाद्य विभाग का छापा, दूध के 6 नमूने भेजे जांच को

कानपुरःखाद्य विभाग का छापा, दूध के 6 नमूने भेजे जांच को

मिलावटी दूध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। विभाग के अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर टीम ने मिश्रित दूध के 6...

कानपुरःखाद्य विभाग का छापा, दूध के 6 नमूने भेजे जांच को
कार्यालय संवाददाता ,कानपुरThu, 12 Jul 2018 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

मिलावटी दूध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की। विभाग के अभिहित अधिकारी विजय प्रताप सिंह के निर्देश पर टीम ने मिश्रित दूध के 6 नमूने भरकर जांच को भेजे। उन्होंने बताया कि रामनारायण बाजार फूलबाग में राधेश्याम से, गौशाला जाजमऊ स्थित यादव मिल्क डेयरी (प्रहलाद कुमार) से, बेगमपुरवा सफेद कॉलोनी में विश्वनाथ सिंह से, दबौली में इंदर सिंह यादव से, केशव वाटिका आवास विकास, कल्याणपुर में अंकित बाजपेई और जीतू बाजपेई से मिश्रित दूध का नमूना लिया है। इन नमूनों की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें