कानपुर देहात में संदिग्ध हालात में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कानपुर देहात ,संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के दस्तमपुर गांव की एक महिला ने शनिवार
कानपुर देहात ,संवाददाता। डेरापुर थाना क्षेत्र के दस्तमपुर गांव की एक महिला ने शनिवार रात में घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होते ही कोहराम मच गया। मायके वालों ने मामला संदिग्ध बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा।
दस्तमपुर गांव के कुलदीप प्रजापति की शादी तीन साल पहले गुढ़ा थाना चरखारी जिला महोबा की ज्ञान देवी के साथ हुई थी। उनके दो साल की पुत्री सोनिया है। शनिवार रात में ज्ञान ने संदिग्ध हालात में घर के अंदर कमरे में छत के कुंड़े में फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतारने के बाद आनन- फानन में सीएचसी डेरापुर ले गए। इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
अस्पताल से भेजी गई सूचना पर नायब तहसीलदार डेरापुर व दस्तमपुर चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। ज्ञानदेवी के नाना लोटन प्रजापति निवासी भौंसाई चरखारी हमीरपुर ने आशंका जाहिर की। उन्होंने पुलिस को बताया कि उसके माता पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। चौकी प्रभारी दस्तमपुर गिरीशचंद्र ने बताया कि प्राथमिक छानबीन में गृहकलह में घटना की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व तहरीर मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।