गड्ढामुक्त सड़कों की एक पख़वारे बाद भी शुरू नहीं हो पाई जांच
Kanpur News - कानपुर देहात में लोकनिर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी कई सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हैं। उप जिलाधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सड़कों की स्थिति राहगीरों...
कानपुर देहात, संवाददाता। लोकनिर्माण विभाग की ओर से करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी गड्ढामुक्त बताई गई सड़कों के गड्ढे व उखड़ी पड़ी गिट्टी सुगम यातायात में बाधक बनने के साथ राहगीरों को दर्द दे रही है। एक पख़्वारा पूर्व उप जिलाधिकारियों को गड्ढामुक्त सड़कों की जांच के निर्देश दिए गए थे, लेकिन जांच तो दूर एडीएम का आदेश ही ठंडे बास्ते में डाल दिया गया,अभी तक कार्रवाई नहीं होने से जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है।
शासन ने लोक निर्माण विभाग को दीवाली तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने शासन से मिले बजट को हजम करने में पूरी ताकत झोंक दी। इतना ही नहीं जिले की 177 जिला व ग्राम स्तरीय सड़कों को गड्ढामुक्त कराने का दावा कर दिया। लेकिन करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी सड़कों के गड्ढों से लोगों को निजात नहीं मिल सकी। हिन्दुस्तान टीम के सत्यापन में गड्ढा मुक्त बताई गई सड़कों की हकीकत आइना किए जाने पर डीएम के निर्देश पर सभी उप जिलाधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए थे,इसके बाद विभागीय अभियंताओं ने महेन्द्र नगर से शंकरपुर मार्ग सहित कुछ सड़कों की मरम्मत भी शुरू कराई थी, लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद जांच शुरू नहीं होने से घोटालेबाज निश्चिन्त हो गए, परिणाम स्वरूप गड्ढामुक्त बताई गई सड़को के गड्ढे राहगीरों की मुसीबत बने हैं।
गड्ढा मुक्त बताई गई इन सड़कों पर आवागमन बना है दुष्कर
जिले में बीसलपुर से गंगा पुरवा-तेरा मार्ग, भारत सिंह पुरवा सपर्क मार्ग,रूरा मिंडा कुआ रोड से भौरा मार्ग,लोहारी से सेरुआ टप्पा मार्ग, परसौरा से महापुरवा-सिसाही मार्ग,रूरा- शिवली रोड से अरशदपुर मार्ग, रूरा-अकबरपुर रोड से पुर संपर्क मार्ग, मंगलपुर-असबी मार्ग, मैथा रोड से हथिका मार्ग, मैथा -हथिका रोड से तातमऊ संपर्क मार्ग, सराय-परेहरापुर मार्ग सहित बड़ी संख्या में गड्ढा मुक्त बताई गई सड़के उखड़ी होने व गड्ढायुक्त होने से लोगों का आवागमन दुष्कर बना है।
बोले जिम्मेदार-
जिले में गड्ढामुक्त कराई गई अधिकांश सड़कें भारी वाहनों के आवागमन से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।जबकि कुछ ग्रामीण संपर्क मार्गों में बजट की उपलब्धता के आधार पर काम कराया गया है।
- देवेंद्र कुमार,अधिषाषी अभियंता, लोकनिर्माण
डीएम के निर्देश के बाद सभी एसडीएम को गड्ढामुक्त बताई गई सड़कों की जांच कर जल्द रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
अमित कुमार, एडीएम प्रशासन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।