तालाब में डूबने से पांच साल के मासूम की मौत
कानपुर देहात के देवनपुर गांव में खेलते समय पांच साल का बच्चा तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। परिवार में कोहराम मच गया।
कानपुर देहात। राजपुर थाना क्षेत्र के देवनपुर गांव स्थित ननिहाल में देवपुरा उरई जालौन का रहने वाला पांच साल का एक बच्चा खेलते समय घर के पास स्थित तालाब में गिर गया। उसको पानी से निकालने के बाद परिजन पीएचसी राजपुर ले गए। वहां मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। इससे कोहराम मच गया। देवपुरा उरई जालौन निवासी सद्दाम बाहर मजूदरी करते हैं। इसके चलते उसकी पत्नी जुबीना ने अपने पांच साल के पुत्र नियाज को एक साल पहले अपने मायके देवनपुर में पिता शकूर अली के यहां पढ़ने के लिए भेज दिया था। जबकि वह अपने दो साल के बेटे छोटू व एक माह की बेटी कशिश के साथ देवपुरा उरई में रहती है। गुरुवार शाम को नियाज बच्चों के साथ घर के पास स्थित तालाब किनारे खेल रहा था। खेलते समय वह अचानक फिसलकर तालाब में जा गिरा। इससे वह पानी में डूब गया। जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे परिजन व मोहल्ले के युवकों ने उसको तालाब से बाहर निकाला। इसके बाद उसको वह लोग पीएचसी राजपुर ले गए। वहां मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरुणेंद्र प्रताप सिंह ने जांच के बाद उसको मृत घेाषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर वापस घर आए तो कोहराम मच गया। हादसे की सूचना पर देवनपुर आई उसकी मां जुबीना व पिता सद्दाम का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इसके बाद परिजन शव लकर वहां से उरई चले गए। एसओ राजपुर दिनेश गौतम ने बताया कि परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी थी। ग्रामीणों से जानकारी मिलने पर पुलिस को भेजा गया था, लेकिन तब तक परिजन शव वहां से ले जा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।