केसीए ने चार खिलाड़ियों पर लगाया प्रतिबंध
Kanpur News - कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने चार खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है जो शहर में अनधिकृत प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे थे। इनमें रविंद्र यादव, गुरविंदर, देवेंद्र सिंह और अक्षय गुप्ता शामिल हैं। ये...

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने चार खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया है। ये खिलाड़ी पंजीकृत विभिन्न क्लबों के हैं, जो शहर में चल रही अनाधिकृत प्रतियोगिताओं खेल रहे हैं। इसमें स्पोर्टिंग यूनियन के रविंद्र यादव (मुनार), अशोका ज्योति क्लब के गुरविंदर, वाईएमसीसी के देवेंद्र सिंह और अमर क्लब के अक्षय गुप्ता शामिल हैं। यह खिलाड़ी एसोसिएशन की ओर से आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग और संघ से संबद्ध किसी भी नॉकआउट प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह जानकारी केसीए के सचिव कौशल कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले एसोसिएशन 96 खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।