ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुरःचेक क्लोन कर खाते से उड़ाए 49,500

कानपुरःचेक क्लोन कर खाते से उड़ाए 49,500

साइबर शातिरों ने चेक क्लोन कर महिला के खाते से 49,500 रुपए पार कर दिए। पासबुक में इंट्री कराने पहुंची पीड़िता को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। राजनगर निवासी सरकारी ड्रग सप्लायर संदीप सिंह की पत्नी...

कानपुरःचेक क्लोन कर खाते से उड़ाए 49,500
हिन्दुस्तान संवाद ,कानपुरSun, 01 Jul 2018 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

साइबर शातिरों ने चेक क्लोन कर महिला के खाते से 49,500 रुपए पार कर दिए। पासबुक में इंट्री कराने पहुंची पीड़िता को जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। राजनगर निवासी सरकारी ड्रग सप्लायर संदीप सिंह की पत्नी रीमा का एसबीआई कर्रही में खाता है। शनिवार सुबह पासबुक इंट्री कराने पर खाते से 26 जून को चेक के जरिए 49,500 रुपए निकलने की जानकारी हुई। घर पहुंचकर निकासी चेक का नंबर देखा तो चेक उनके पास मौजूद थी। रविवार को बैंक पहुंचकर ब्रांच मैनेजर से चेक क्लोनिंग के जरिए पैसे निकलने की शिकायत की। आरोप है कि शिकायत सुनने के बजाए भगा दिया गया। शाम को बर्रा थाने में तहरीर दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें