करामाती ग्राम सचिवों ने ट्राईसाइकिल से करा दी भूसा की ढुलाई
Kanpur News - कानपुर में गोवंश संरक्षण के लिए भूसा खरीद में 19 ग्राम सचिवों की अनियमितताएँ उजागर हुई हैं। ऑडिट में बिल वॉउचर की कमी पाई गई, जिसके कारण सीडीओ ने 11 सचिवों का वेतन रोक दिया है। सचिवों को आदेश दिया गया...

कानपुर। गोवंशों के संरक्षण के लिए भूसा की खरीद में 19 ग्राम सचिवों ने खूब करामात दिखाई थी। खैर ऑडिट में पोल खुली तो ग्राम सचिव पेपर नहीं दिखाएंगे का रुख अपना कर बैठ गए हैं। मई 2022 से ग्राम सचिव भूसा खरीद के बिल वॉउचर नहीं दे रहे हैं। फिलहाल, सीडीओ ने 11 सचिवों का दिसंबर का वेतन रोक दिया है। गोवंशों के लिए भूसा खरीद का अधिकार प्रधान और ग्राम सचिव के पास होता है। वर्ष 2019-20 और 2020-21 में जिले भर की गोशालाओं के लिए भूसा की खरीद की गई थी। इसका ऑडिट अप्रैल 2022 में हुआ था। ऑडिट टीम ने जांच रिपोर्ट मई 2022 में जमा कर दी थी। जिसमें जांच अधिकारियों ने भूसा की ढुलाई के लिए ट्राईसाइकिल के प्रयोग के साथ बिल वॉउचर की कमी पाई थी। गोशालाओं में काम करने वाले मजदूरों की 42 लाख मजदूरी का भी कोई लेखा-जोखा ऑडिट टीम को नहीं मिला। कुल 1.15 करोड़ 90 हजार 726 रुपये की गड़बड़ी पाई गई थी। सीडीओ दीक्षा जैन ने बताया कि 19 ग्राम सचिवों में 8 ने बिल वॉउचर दिए थे। जिन्होंने सूचना नहीं दी है, उनका वेतन रोक दिया गया है। साथ ही सख्त निर्देश दिया गया है कि अविलंब बिल वॉउचर ऑडिट टीम के समक्ष पेश करें। अन्यथा, कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।