ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकैलिया में लगा बिजली कैंम्प, 36 हजार की वसूली

कैलिया में लगा बिजली कैंम्प, 36 हजार की वसूली

बिजली विभाग की ओर से कैलिया गांव में लगाए गए महाकैंम्प में अधिकारियों ने बकायादार उपभोक्ताओं से 36 हजार का राजस्व वसूल किया और चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज...

कैलिया में लगा बिजली कैंम्प, 36 हजार की वसूली
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 17 Jul 2018 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिजली विभाग की ओर से कैलिया गांव में लगाए गए महाकैंम्प में अधिकारियों ने बकायादार उपभोक्ताओं से 36 हजार का राजस्व वसूल किया और चैकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ एफआई आर दर्ज करा 11 लोगों को नए कनेक्शन बांटे।

बिजली विभाग का राजस्व बढ़ाने और बिजली चोरी रोकने को लेकर चलाए जा रहे अभियान में मंगलवार को एसडीओ विमल कुमार के दिशा निर्देशन में ग्रामीण जेई संजय कुमार ने अपनी टीम के साथ कैलिया गांव में कैम्प लगाया और उपभोक्ताओ से 36 हजार की वसूली के साथ बिजल चोरी करने वाले आठ लोगों के खिलाफ कैलिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया इस कैंम्प में विभाग ने ग्यारह लोगो को नये कनेक्शन भी बांटे। कैंम्प में विभाग की ओर इरशाद अहमद, उज्वल तिवारी नफीस मीटर रीडर आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें