ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरबाहर से आए 5337 लोगों की हुई जांच, भराए शपथपत्र

बाहर से आए 5337 लोगों की हुई जांच, भराए शपथपत्र

बाहर से आए 5337 लोगों की हुई जांच, भराए शपथपत्र

बाहर से आए 5337 लोगों की हुई जांच, भराए शपथपत्र
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 31 Mar 2020 04:11 PM
ऐप पर पढ़ें

जानलेवा कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद दूसरे प्रदेशों व जनपदों में काम करने वाले लोग बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं। इनसे संक्रमण बढ़ने की संभावना पर स्वास्थ्य टीमों को भेजकर उनका परीक्षण कराया जा रहा है। अब तक 5337 लोगों का परीक्षण कर उनके शपथपत्र भरवाए गए। इसके साथ ही उनको 14 दिन तक परिवारिजनों से दूर रहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा जुखाम बुखार से पीड़ित करीब तीन सौ संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है।

जिले के विभिन्न कस्बों व गांवों से रोजगार की तलाश में गुजरात, केरल,महाराष्ट्र,एमपी व राजस्थान आदि प्रांतों में गए लोग लॉकडाउन घोषित होने के बाद बड़ी संख्या में घर वापसी कर रहे हैं। इससे लोगों में संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। बाहर से आ रहे लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने व संदिग्धों की जांच कराने के निर्देश के बाद उनको स्कूलों व पंचायत घरों में रखने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही अकबरपुर , रसूलाबाद , भोगनीपुर , सिकंदरा आदि स्थानों पर स्वास्थ्य टीमें लगाकर जांच कराई जा रही है। वहीं गांवों में पहुंच चुके लोगों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। जिला संक्रामक रोग प्रभारी डा.एपी वर्मा ने बताया कि जिले में बाहर से आए लोगों में अब तक कुल 5337 लोगों की जांचें कराने के साथ ही उनके शपथपत्र लेकर 14 दिन तक परिजनों से अलग रहने को कहा गया है। उन्होने बताया कि बाहर से आए लोगों में करीब तीन सौ लोगों को जुखाम बुखार आदि की शिकायत होने के कारण उनको संदिग्ध मानकर निगरानी हो रही है। जबकि कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। उन्होंने बताया कि संक्रमण की संभावना के चलते तीन सैंपल परीक्षण के लिए भेजे गए थे, अभी तक जिले में किसी को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें