आईआईटी में होगी मैग्नेटिज्म और स्पिनट्रॉनिक्स पर कार्यशाला
Kanpur News - आईआईटी कानपुर में 2 से 4 दिसंबर के बीच भौतिकी विभाग और मैग्नेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की मदद से 'स्कूल ऑन मैग्नेटिज्म एंड स्पिनट्रॉनिक्स' अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें चुंबकत्व और...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी में भौतिकी विभाग, मैग्नेटिक सोसाइटी ऑफ इंडिया की मदद से दो से चार दिसंबर के बीच तीन दिवसीय स्कूल ऑन मैग्नेटिज्म एंड स्पिनट्रॉनिक्स अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें चुंबकत्व और स्पिनट्रॉनिक्स के क्षेत्र में अत्याधुनिक अनुसंधान और प्रगति पर मंथन होगा। विभिन्न प्रकार के इंटरैक्टिव सत्र, चर्चाएं और व्यावहारिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। प्रतिभागियों को बुनियादी अवधारणाओं और स्पिनट्रॉनिक्स और मैग्नेटिज्म के तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्र में नए विकास पर मंथन होगा। कार्यशाला के लिए आईआईटी ने 20 अक्तूबर तक आवेदन मांगे हैं। अभ्यर्थी कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो. रोहित मेदवाल से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।