स्पोर्ट्स - क्रिकेट व लॉन टेनिस में जीत से किया आईआईटी कानपुर ने आगाज
Kanpur News - आईआईटी कानुपर में चल रही 29वीं इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स स्टाफ मीट के दूसरे दिन, मेजबान आईआईटी कानपुर ने टेनिस और क्रिकेट में जीत हासिल की। क्रिकेट में आईआईटी कानपुर ने आईआईटी धारवाड़ को पांच विकेट से...

-संस्थान में चल रही इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स स्टाफ मीट, देश की सभी आईआईटी की टीम ने लिया हिस्सा कानपुर। प्रमुख संवाददाता
आईआईटी कानुपर में चल रही 29वीं इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स स्टाफ मीट के दूसरे दिन मेजबान आईआईटी कानपुर का दबदबा रहा। आईआईटी कानपुर ने टेनिस और क्रिकेट के लीग मुकाबलों में जीत हासिल की। आईआईटी कैम्पस में चल रही प्रतियोगिता के क्रिकेट में आईआईटी कानपुर ने आईआईटी धारवाड़ की टीम को पांच विकेट से हराकर लीग मैच में जीत हासिल की। वहीं, लॉन टेनिस में मेजबान आईआईटी कानपुर ने आईआईटी गुवाहाटी को 2-0 से हराया।
क्रिकेट के अन्य मुकाबलों में आईआईटी दिल्ली ने छह विकेट से, आईआईटी गांधीनगर ने 52 रन से, आईआईटी हैदराबाद ने 103 रन से, आईआईटी मद्रास ने 85 रन से अपने मुकाबले जीते। टेनिस में आईआईटी रोपड़ ने आईआईटी बीएचयू को 2-1 से, आईआईटी जोधपुर ने आईआईटी इंदौर को 2-0 से, आईआईटी हैदराबाद ने आईआईटी मद्रास को 2-0 से, आईआईटी बांबे ने आईआईटी गोवा को 2-1 से, आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी पटना को 2-0 से, आईआईटी रुड़की ने आईआईटी मंडी को 2-0 से और आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी धनबाद को 2-0 से हराया। बैडमिंटन में आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी जम्मू को 2-0 से, आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी रोपड़ को 2-0 से, आईआईटी मंडी ने मेजबान आईआईटी कानपुर को 2-0 से, आईआईटी इंदौर ने आईआईटी रूड़की को 2-0 से और आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी जोधपुर को 2-0 से हराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।