ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसेनेटाइजर प्रयोग करने के बाद ही मशीन में अगूंठा लगाने के निर्देश

सेनेटाइजर प्रयोग करने के बाद ही मशीन में अगूंठा लगाने के निर्देश

सेनेटाइजर प्रयोग करने के बाद ही मशीन में अगूंठा लगाने के निर्देश

सेनेटाइजर प्रयोग करने के बाद ही मशीन में अगूंठा लगाने के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरWed, 18 Mar 2020 11:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार बेहद गंभीरता के साथ सतर्कता बरत रही है। कई दिशा-निर्देश देने के क्रम में कृषि विभाग ने बुधवार को एडवाइजरी जारी है। विभाग ने दुकानों पर उर्वरकों की बिक्री पीओएस मशीन से होने पर विभाग ने दुकानदारों को सेनेटाइजर रखने व ग्राहकों को पहले सेनाटाइज करने के बाद ही मशीन में अंगूठा लगाने के निर्देश दिए हैं। कृषि निदेशक के पत्र पर उपनिदेशक कृषि ने सख्ती के साथ पालन करने का निर्देश दिया है।

केंद्र व प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्कूल, मॉल व पर्यटन स्थल आदि बंद करने के साथ लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। इस पर कृषि विभाग ने भी कोरोना वायरस से बचाव के लिए कदम उठाया है। किसानों को उर्वरक खरीदने के लिए दुकानों पर पीओएस मशीन में अगूंठा लगाना पड़ता है। इस पर कृषि निदेशक सोराज सिंह ने थोक व फुटकर उर्वरक की दुकानों पर सेनेटाइजर रखने के निर्देश दिए हैं। दुकानदार खुद सेनेटाइजर प्रयोग करने के साथ ग्राहकों को सेनेटाइज करेगा। इसके बाद ही ग्राहक मशीन में अंगूठा लगाएंगे। इसके लिए उन्होंने उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी व उर्वरक निरीक्षकों को पत्र भेजकर सख्ती से पालन व बचाव का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। डीडी एजी विनोद कुमार यादव ने बताया कि सभी उर्वरक दुकानदारों को सेनेटाइजर रखने व ग्राहकों को सेनेटाइज करने के बाद ही मशीन में अंगूठा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें