Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIndian Sindhu Sabha Hosts 38th Eye Camp in Kanpur 346 Patients Examined
नेत्र शिविर में हुई 346 मरीजों की जांच
Kanpur News - नेत्र शिविर में हुई 346 मरीजों की जांच नेत्र शिविर में हुई 346 मरीजों की जांच नेत्र शिविर में हुई 346 मरीजों की जांच
Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 08:53 PM

कानपुर। भारतीय सिंधु सभा ने श्री झूले लाल शिव मंदिर गोविंदनगर में रविवार को 38वां नेत्र शिविर लगाया। डॉ. शरद बाजपेई व अन्य डॉक्टरों ने कुल 346 मरीजों की जांच की। इसमें 106 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। यहां मुख्य अतिथि विजय कपूर, श्याम लाल मूलचंदानी, डॉ. सुरेश आहूजा, डॉ. अशोक पाहुजा, डॉ. सुरेश मदान, सुरेश कटारिया, डॉ. विवेकानंद, नरेश फुलवानी, सुनील अलवानी, बंटी सिधवानी, राजकुमार लालवानी, मनोज तलरेजा, अशोक अगहनी, किशन तलरेजा, दिनेश, मुकेश, सुमित, सागर कटारिया, प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।