रिव्यू से मिला भारत को शदमान और नजमुल का विकेट
कानपुर में भारत-बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन केवल 35 ओवर का खेल हुआ। इस दौरान 5 रिव्यू लिए गए, जिनमें से 4 भारत और 1 बांग्लादेश की ओर से था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले रिव्यू में...
कानपुर। प्रमुख संवाददाता भारत-बांग्लादेश सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का मैच हो सका। जिसमें पांच रिव्यू लिए गए। इसमें चार रिव्यू भारत और एक रिव्यू बांग्लादेश की ओर से लिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहला रिव्यू 12.1 ओवर में आकाशदीप की गेंद पर लिया। जिसमें बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शदमान इस्लाम के विकेट के रूप में सफलता मिली। इसके बाद दूसरा रिव्यू 13.4 ओवर में मो. सिराज की गेंद पर लिया गया लेकिन यह बेकार गया। वहीं 18.5 ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडब्ल्यू के लिए मोमिनुल के खिलाफ की गई अपील गई, जिसे अंपायर ने थर्ड अंपायर के लिए भेज दिया, लेकिन उसे नॉटआउट करार दिया गया। लंच तक तीन रिव्यू हुए इसके बाद 28.5 ओवर में अश्विन ने नजमुल हसन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे अंपायर ने आउट करार दिया लेकिन बंगलादेशी कप्तान ने रिव्यू लिया। हालांकि यह बेकार गया और उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा। दिन का आखिरी रिव्यू टीम इंडिया ने 33.5 ओवर में आकाश दीप की गेंद पर मोमिनुल के खिलाफ लिया लेकिन भारत का यह रिव्यू भी बेकार चला गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।