ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरअधूरा छोड़ दिया नाली निर्माण

अधूरा छोड़ दिया नाली निर्माण

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रनियां के चिटिकपुर चौराहे से ...

अधूरा छोड़ दिया नाली निर्माण
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 03 Dec 2020 03:18 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

यूपीसीडा द्वारा औद्योगिक क्षेत्र रनियां के चिटिकपुर चौराहे से लेकर साइट नंबर टू तक बनाई गई सड़क के अगल-बगल नालियां अधूरी छोड़ दी गइंर्। इससे घरों व फैक्ट्रियों से निकलने वाला गंदा पानी घरों के बाहर ही जमा हो रहा है। इससे वहां के वाशिंदे परेशान हैं। जानकारी के बाद भी जिम्मेदार अनदेखी किए हुए हैं।

लगभग 2 साल पहले आईआइए की पहल पर चिटिकपुर चौराहे से लेकर शेरपुर तरौंदा गांव तक लगभग 1 किलोमीटर की सड़क का चौड़ीकरण किया गया था। सड़क निर्माण के समय ही दोनों ओर जल निकासी के लिए नालियां बनाने का भी प्रस्ताव था। जिसक बजट भी कार्य में जोड़ा गया था। कार्यदाई संस्था यूपीसीडा द्वारा काम कराया गया था, लेकिन काम करा रहे ठेकेदार ने नाली का निर्माण अधूरा छोड़ दिया था। जलभराव शुरू होने पर लोगों ने इसकी शिकायत यूपीसीडा के अधिकारियों से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वर्तमान समय में हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि घरों व आस-पास की फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी ने वहां तालाब का रूप ले लिया है। गंदे पानी के बीच बीमारियां पनप रही हैं तथा लोगों को बदबूदार पानी से जीना दूभर हो गया है। अपने घरों तक जाने के लिए लोगों को घुटनों तक पानी के अंदर से निकल कर जाना पड़ता है। चिटिकपुर के रहने वाले लोगों ने समस्या समाधान की गुहार लगाई है। इस संबंध में आईआइए के चेयरमैन राजीव शर्मा ने बताया की यूपीसीडा द्वारा कार्य में घोर लापरवाही बरती गई है। नाली का निर्माण कराना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया, जिससे यह समस्या उत्पन्न हो रही है। वहीं इस बाबत यूपीसीडा के एक्सईएन संजय तिवारी ने बताया कि उन्हंे इसकी जानकारी नहीं है। मामले में जेई को मौके पर भेजकर समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें