ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरअधूरे नाले की गंदगी बनी लोगों की परेशानी

अधूरे नाले की गंदगी बनी लोगों की परेशानी

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद नगर पालिका परिषद झींझक के भोलानगर मे बने अधूरे...

अधूरे नाले की गंदगी बनी लोगों की परेशानी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 29 Nov 2020 03:17 AM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर देहात। हिन्दुस्तान संवाद

नगर पालिका परिषद झींझक के भोलानगर मे बने अधूरे नाले से निकलने वाले गंदे पानी से मोहल्ले के लोग परेशान हैं। बीमारी के खतरे के बीच तमाम कोशिशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल पा रहा है।

कस्बा के कंचौसी-झींझक मार्ग पर स्थित वार्ड नंबर 18 भोलानगर में करीब तीन वर्ष पहले रेलवे फाटक से ब्लॉक मोड़ होकर सरकारी अस्पताल होते हुए घरांे का निकलने वाला गंदा पानी आबादी से दूर निकालने के लिये नाला का निर्माण हुआ था। इसमें ब्लॉक के सामने तक पक्के नाले का निर्माण कराया गया,लेकिन आगे बजट की कमी बताकर नाला का निर्माण छोड़ दिया गया। अब नाले से निकल रहा गंदा पानी सड़क किनारे तालाब की शक्ल वाले गड्ढे में भरने से वहां गदंगी और बदबू से अब वार्ड के लोगों को परेशानी है। यहां के वाशिंदे बीमारी की आशंका को लेकर परेशान हैं। मोहल्ले के पिंकू यादव,गोपाल सिंह, लल्लू यादव,हरी सिंह,करन सिंह,लल्ला सिंह चौहान, संदीप,रामजीवन,लउआ गुप्ता आदि ने कहाकि अब यहां के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल सका है। इस बाबत ईओ रामअचल कुरील ने बताया कि बजट की कमी से नाला वहीं तक बनाया गया था। बजट आने पर नाले का आगे तक निर्माण करा कर वहां की आबादी को गंदे पानी के भराव की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें