मेजर सलमान के भाई ने किया बेकनगंज लाल स्कूल का उद्घाटन
Kanpur News - बेकनगंज बाजार के लाल स्कूल का आधुनिकीकरण शहीद मेजर सलमान खान के भाई कामरान खान ने किया। विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधायक निधि से इसे आधुनिक बनाया है। अब बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए इंटर एक्टिव बोर्ड,...

बेकनगंज बाजार में बने लाल स्कूल के आधुनिकीकरण का उद्घाटन शहीद मेजर सलमान खान के भाई कामरान खान ने गुरुवार को किया। आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई ने विधायक निधि से इसका आधुनिकीकरण कराया है। प्राथमिक विद्यालय, बेकनगंज (लालस्कूल) में बच्चों को बेहतर आधुनिक शिक्षा का माहौल देने के लिए तकनीकी बोर्ड (इंटर एक्टिव बोर्ड), उच्च क्वालिटी के फर्नीचर, फाल्स सीलिंग छत, रंग-रोगन, चित्र, पंखे समेत प्राइवेट स्कूलों जैसी कक्षाएं विकसित कराई हैं। इस दौरान स्कूल की प्रधानाध्यापक शगुफ्ता परवीन, अध्यापिका सीमा, शबाना, वारिस, परवेज समेत पार्षद मोहम्मद सारिया, मोहम्मद अली, सुशील तिवारी, रजत बाजपेई, फैजान रहमान, हरीओम पांडेय, विनय मिश्रा, कुतुबुद्दीन मंसूरी, शारिक सिद्दीकी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।