Inauguration of Largest Cultural Festival Antaragini at IIT A Focus on Sustainability and Diversity अंतराग्नि का आगाज आज, जुटेंगे साहित्य, कला व संस्कृति के दिग्गज, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsInauguration of Largest Cultural Festival Antaragini at IIT A Focus on Sustainability and Diversity

अंतराग्नि का आगाज आज, जुटेंगे साहित्य, कला व संस्कृति के दिग्गज

Kanpur News - देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक महोत्सव अंतराग्नि का आयोजन 17 से 20 अक्तूबर तक आईआईटी में होगा। इस वर्ष की थीम 'ए सिंक्रेटिक जॉट' है, जिसमें पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 16 Oct 2024 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अंतराग्नि का आगाज आज, जुटेंगे साहित्य, कला व संस्कृति के दिग्गज

देश के सबसे बड़े सांस्कृतिक और साहित्यिक महोत्सव अंतराग्नि का आगाज 17 अक्तूबर, गुरुवार से होगा। 20 अक्तूबर तक आईआईटी में होने वाले इस वार्षिक महोत्सव की थीम ए सिंक्रेटिक जॉट रखा है। जिसमें पर्यावरण को ध्यान में रखकर आयोजन किया जा रहा है। चार दिन चलने वाले महोत्सव में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। इस्तेमाल होने वाले सभी उत्पाद बायोडिग्रेडेबल इस्तेमाल होंगे। यह जानकारी बुधवार को अंतराग्नि के फैकल्टी चेयरमैन प्रो. अर्क वर्मा, मीडिया हेड भूपेश कुमार और अमन खेलानी ने प्रेसवार्ता कर दी। कहा, महोत्सव में देशभर से साहित्य और संस्कृति से जुड़े कई दिग्गज हिस्सा ले रहे हैं। समारोह में पूरी दुनिया की संस्कृति को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्यक्रम में पद्मश्री डॉ. सोमा घोष व उनकी मंडली हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत पर कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी।

प्रो. वर्मा ने बताया कि आईआईटी में हो रहे अंतराग्नि के 59वें संस्करण में ऋतंभरा फैशन शो के साथ सिंक्रोनिसिटी रॉक संगीत, बैटल अंडरग्राउंड, स्ट्रीट प्ले, स्टेज प्ले, माइम, नुक्कड़ नाटक समेत बैंड प्रतियोगिता, जुनून और डीजे वार का आयोजन होगा। 17 अक्तूबर को रॉक नाइट और ऋतंभरा के प्री-फैशन होंगे। 18 अक्तूबर को इंडिया इस्पायर्ड कार्यक्रम में सिनेमा: केवल मनोरंजन का एक साधन या सामाजिक परिवर्तन विषय पर पैनल डिस्कशन होगा। जिसमें बॉलीवुड कलाकार अतुल तिवारी, तिग्मांशु धूलिया, सुहैल ततारी और मेघना मलिक, आनंद कक्कड़ जैसे व्यक्तित्व फिल्म की परिवर्तनकारी शक्ति पर गहन चर्चा करेंगे। 19 अक्तूबर को प्रो. निशीथ श्रीवास्तव और अर्नब भट्टाचार्य भारतीय भाषाओं में तकनीक नवाचार पर जानकारी देंगे। कार्यक्रम की समाप्ति बॉलीवुड नाइट के साथ होगी। महोत्सव में देशभर के अलग-अलग संस्थानों से करीब 3000 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

अंतराग्नि को मिला अक्षर का साथ

आईआईटी में अंतराग्नि महोत्सव को संस्थान के अन्य महोत्सव अक्षर का साथ मिला है। अक्षर के तहत कार्यक्रम का आयोजन 17 से 19 अक्तूबर के बीच होगा। आकर्षण का केंद्र कवि सम्मेलन होगा। जिसमें देश के बड़े शायर वसीम बरेलवी, वसीम नादिर, राजेश रेड्डी, अबरार काशिफ, स्वयं श्रीवास्तव, अबरार काशिफ, व्योमेश शुक्ला, स्वयं श्रीवास्तव, मनु वैशाली, एकाग्र शर्मा व सिद्धार्थ सिंह कविता पाठ करेंगे। 17 अक्तूबर को दास्तान-ए-साहिर लुधियानवी हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा किस्सागोई की प्रस्तुति देंगे। 18 अक्तूबर को राहगीर लाइव का आयोजन होगा। कार्यक्रम में राम की शक्ति पूजा पर वाराणसी के व्योमेश शुक्ल व रूपवाणी समूह प्रस्तुति देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।