ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकेवाईसी अपडेट के नाम पर 22 हजार खाते से उड़ाए

केवाईसी अपडेट के नाम पर 22 हजार खाते से उड़ाए

चकेरी। रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी राम गुप्ता की तहरीर के अनुसार पिछले कुछ...

केवाईसी अपडेट के नाम पर 22 हजार खाते से उड़ाए
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 27 Sep 2021 06:51 PM
ऐप पर पढ़ें

चकेरी। रेलबाजार के मीरपुर कैंट निवासी राम गुप्ता की तहरीर के अनुसार पिछले कुछ दिनों से उन्हें बीएसएनएल सिमकार्ड की केवाईसी अपडेट कराने के लिए फोन आ रहा था। 24 सितंबर को उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि यदि 24 घंटे में केवाईसी अपडेट नहीं कराई तो सिमकार्ड बंद हो जायेगा। मैसेज में संपर्क करने के लिए एक मोबाइल नंबर भी दिया था। राम गुप्ता ने नंबर पर बात की तो आरोपित ने खुद को बीएसएनएल का कस्टमर केयर अधिकारी बताया। इसके बाद आरोपित ने उन्हें एनी डेस्क एप्लीकेशन मोबाइल पर डाउनलोड करवाई फिर राम गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से करीब 22 हजार रुपये कट गये हैं। उन्होंने फिर से उसी नंबर पर फोन किया तो फोन नहीं उठा। जिस पर उन्हें अपने साथ ठगी की जानकारी हुई। उन्होंने रेलबाजार थाने में जाकर मामले की शिकायत की। रेलबाजार इंस्पेक्टर रवि श्रीवास्तव ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें