निकाय चुनाव में साढ़े 22 लाख मतदाता करेंगे वोट की चोट
निकाय चुनाव में अब कानपुर में 2246160 मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद 45888 नए वोट बढ़े। अनन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई...

निकाय चुनाव में अब कानपुर में 2246160 मतदाता वोट की चोट करेंगे। मतदाता पुनरीक्षण अभियान के बाद 45888 नए वोट बढ़े। अनन्तिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई है। शहरवासी एक से सात नवंबर तक दावा व आपत्ति मतदान केंद्रों में दाखिल कर सकते हैं। अभी तक मतदाता संख्या 2200272 थी। अनन्तिम मतदाता सूची सोमवार को प्रकाशित कर दी गई । केंद्रों में सूची रखवा दी गई है। इसमें दावा व आपत्ति दाखिल कर सकते हैं। इन्हें निस्तारित कर फाइनल सूची जारी की जाएगी।
18 को मतदाता सूची जारी होगी
सात तक आपत्ति व दावे दाखिल किए जा सकते हैं। उनके निस्तारण के बाद 18 नवंबर को फाइनल मतदाता सूची जारी की जाएगी। चुनाव आयोग की वेबसाइट एसईसी.यूपी.एनआईसी इन पर नए मतदाता को आवेदन कर सकते हैं।
83527 मतदाता काटे गए
अभियान में जिले में 83527 मतदाता काटे गए हैं। यह या तो मर चुके या जिला छोड़कर कहीं और चले गए हैं। वहीं 129444 बढ़ गए। सबसे ज्यादा नगर निगम में 121760 मतदाता बढ़ाए गए। 78405 के नाम काटे गए हैं।
