ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरचौबेपुर में डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, भीड़ ने डंपर चालक को बंधक बनाकर पीटा

चौबेपुर में डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, भीड़ ने डंपर चालक को बंधक बनाकर पीटा

चौबेपुर क्षेत्र में तातियागंज पचोर रोड पर बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वह महाराजपुर गांव...

चौबेपुर में डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंदा, भीड़ ने डंपर चालक को बंधक बनाकर पीटा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 27 Dec 2021 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

बिठूर। संवाददाता

चौबेपुर क्षेत्र में तातियागंज पचोर रोड पर बेकाबू डंपर ने स्कूटी सवार युवती को रौंद दिया। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वह महाराजपुर गांव की निवासी थी। हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों ने डंपर में तोड़फोड़ की और रास्ता जाम कर दिया। डंपर चालक को बंधक बनाकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया।

महाराजपुर निवासी सुधीर चौरसिया की बेटी जया चोरसिया (20 ) शंकरा आई अस्पताल में नौकरी करती थी। नाइट ड्यूटी कर सोमवार सुबह स्कूटी से वापस घर लौट रही थी। तातियागंज से पचोर मार्ग पर डंपर ने जया को कुचल दिया। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों परिजनो ने हंगामा शुरू कर दिया। डंपर चालक को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस से भीड़ ने हाथापाई की। डंपर में भी तोड़ फोड़ की। मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर शव उठने नहीं दे रहे हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें