तालाब की मिट्टी भी बेच रहे खनन माफिया
Kanpur News - सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर गोगूमऊ गांव के दुआरी रोड पर

सरवनखेड़ा,संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर गोगूमऊ गांव के दुआरी रोड पर स्थित तालाब से रात में खनन माफिया ने सूखे तालाब को खोद कर मिट्टी बेच डाली। माफिया की दबंगई और बड़ों के संरक्षण के कारण गांव के लोग भी चुप होकर बैठ रहे हैं। वहीं जिम्मेदार मामले में आंखें बंद किये हैं।
इन दिनों गजनेर क्षेत्र के अवैध खनन का बोलबाला है। दो दिन पूर्व सरवनखेड़ा के रसूलपुर गोगूमऊ गांव में ही तालाब की जगह खोदकर के मिट्टी बेचने का काम चल रहा था और जिम्मेदार अपनी आंखें मूंद बैठे हैं। गर्मी के दिनो में तालाब में पानी रहता है तो जानवरों के काम आता है । वहीं जानवरो को भी पानी के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ता है मगर यहां तालाब को खाली कर दिया गया है और जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी निकाल कर बेचने का काम जारी है। अब इसी का फायदा उठाकर गांव के कुछ बिचौलिए मिलकर तालाब से बेखौफ होकर मिट्टी निकलवा रहे हैं और उसको बेच कर अपना जेब भर रहे हैं। मिट्टी खनन माफिया के द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। तालाब की मिट्टी खनन करके बेचने की किसने अनुमति दी यह भी कोई बताने वाला नहीं है।
-एक हजार रुपये प्रति ट्राली बिक रही मिट्टी
ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ दबंग लोग बाहरी लोगों के साथ मिलकर के मिट्टी बेच रहे हैं । लगातार महीने भर से मिट्टी का खनन अवैध रूप से जारी है। दिन ढलते ही जेसीबी मशीन के द्वारा खनन कर दर्जनों डंपर व ट्रैक्टर ट्रालियों से ढोया जा रहा है। कुछ इलाकों में तो परमीशन कहीं दूसरी जगह की लेने के बाद किसानो के खेत तक से मिट्टी खोद ली। इसको लेकर दो बार संघर्ष भी हो चुका है,लेकिन जिम्मेदारों पर कोई फर्क नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।