स्वच्छता व अपशिष्ट से कमाई की तकनीक बताने वाले स्टार्टअप को बढ़ाएगा आईआईटी
Kanpur News - देश में स्वच्छता और अपशिष्ट से कमाई की तकनीक बताने वाले स्टार्टअप्स को आईआईटी विकसित करने के साथ...

देश में स्वच्छता और अपशिष्ट से कमाई की तकनीक बताने वाले स्टार्टअप्स को आईआईटी विकसित करने के साथ बढ़ाएगा। संस्थान ने स्टार्टअप गेटवे फ्री सिटीज प्रोग्राम के तहत 20 इनोवेटिव स्टार्टअप का चयन किया है। इसे विकसित करने के लिए संस्थान चार करोड़ रुपये तक की मदद करेगा। इसके लिए आईआईटी ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ समझौता भी किया है।
आईआईटी के टेक्नोलॉजी बिजनेस इंक्यूबेटर स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर ने आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के साथ समझौते के तहत स्टार्टअप गेटवे फ्री सिटीज कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत देशभर से आए आवेदन के बाद 20 स्टार्टअप का चयन किया है। ये सभी स्टार्टअप स्वच्छता के साथ अपशिष्ट मूल्यों के संवर्धन, अपशिष्ट प्रबंधन आदि पर काम कर रहे हैं। सेंटर के प्रभारी प्रो.अंकुश शर्मा ने कहा कि इन स्टार्टअप के माध्यम से वेस्ट टू वेल्थ डोमेन में स्वदेशी तकनीकों का निर्माण किया जाएगा। डॉ.निखिल अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के स्टार्टअप से देश में स्वच्छता अभियान को विस्तृत रूप दिया जा सकता है। पीयूष मिश्रा ने कहा कि कचरा मुक्त शहरों के लिए ये स्टार्टअप कारगर साबित होंगे।
इन स्टार्टअप का चयन
इकोरेप, इकोकारी, पेडकेयर लैब्स, सेलिगो नेचुरल फाइबर्स, आरक्यूब रिसाइकिलिंग, मडल आर्ट, मिनिमाइंस क्लीनटेक, एलोए ईसेल, सिटीजन टेक्नोलॉजी, नेलिका कंपलीट साल्युशन, यूनेको, एंग्रिस, क्वालिटी डेकोर डिजाइन 99, रीसर्किल, ट्रैसबैक इंडिया, स्पर्श अप इंडस्ट्रीज, स्ट्रक्चर इको, एआरसी-रोबोटिक्स आदि हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।