IIT Trains Cyber Commandos to Combat Rising Cyber Crimes in India आईआईटी तैयार कर रहा साइबर कमांडो, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Trains Cyber Commandos to Combat Rising Cyber Crimes in India

आईआईटी तैयार कर रहा साइबर कमांडो

Kanpur News - आईआईटी ने बढ़ते साइबर अपराध से निपटने के लिए साइबर कमांडो तैयार करना शुरू कर दिया है। पहले चरण में 38 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। लक्ष्य 5000 साइबर कमांडो तैयार करना है। पुलिस कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरWed, 9 Oct 2024 05:29 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी तैयार कर रहा साइबर कमांडो

बढ़ रहे साइबर अपराध से निपटने के लिए आईआईटी ने साइबर कमांडो तैयार करना शुरू कर दिया है। देश और दुनिया में बढ़ते साइबर अपराध को देखते हुए भारत सरकार ने यह जिम्मेदारी संस्थान को सौंपी है। इसके तहत विभिन्न राज्यों की पुलिस के होनहारों को साइबर कमांडो के रूप में प्रशिक्षित किया जाना शुरू हो गया है। पहले चरण में विभिन्न राज्यों के 38 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर साइबर कमांडो बनाया जाएगा। देश में 5000 साइबर कमांडो तैयार करना लक्ष्य है। आईआईटी कानपुर में स्थापित सी3आई हब में साइबर सुरक्षा को लेकर वैज्ञानिकों की टीम के साथ विभिन्न स्टार्टअप्स नए-नए टूल, तकनीक, डिवाइस व उपकरण विकसित कर रहे हैं, जिसकी मदद से साइबर अपराध को कम व उसके जल्द खुलासे किए जा सके। संस्थान में पहले चरण में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा समेत कई राज्यों के 38 पुलिस कर्मी पहुंचे हैं। जिन्हें पांच माह तक साइबर अपराध पर नियंत्रण करने की अत्याधुनिक तकनीक के साथ नए-नए टूल की जानकारी दी जाएगी। सी3आई हब के प्रोजेक्ट डायरेक्टर व संस्थान के कंप्यूटर साइंस के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. संदीप शुक्ला ने बताया कि इन पुलिस कर्मियों को साइबर फ्रॉड, साइबर फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन, साइबर फॉरेंसिक समेत कई जानकारियां दी जाएगी। वर्तमान में जो पुलिस कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करने आए हैं, उसमें अधिकांश सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल रैंक के हैं। आईआईटी में इन पुलिस कर्मियों को स्पेशल किट के साथ टेबलेट भी दिए गए हैं। इसी पर पांच माह तक वे सीखेंगे।

ये हो रहे मुख्य साइबर अपराध

- डिजिटल अरेस्ट

- क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड

- ऑनलाइन गैम्बलिंग

- ईमेल फ्रॉड

- एसएमएस फ्रॉड

- रैनसमवेयर अटैक

- जॉब का ऑफर देकर फ्रॉड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।