आईआईटी में होगा हैकाथॉन, साइबर सिक्योरिटी चुनौतियों का होगा समाधान
Kanpur News - कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर की ओर से साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ग्लोबल

कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर की ओर से साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब ग्लोबल साइबर सिक्योरिटी हैकाथॉन का आयोजन कर रहा है। फरवरी में होने वाले हैकाथॉन के लिए प्रतिभागी नौ जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, सप्तांग लैब्स, एनटीटी डाटा, सिक्योरडैप्स, क्लाउड पार्टनर अमेजन वेब सर्विसेज और टेककृति की मदद से कराई जा रही है। इसमें छात्र, स्टार्टअप और पेशेवर हिस्सा ले सकते हैं। इसमें क्वालीफिकेशन और चैलेंज राउंड ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे। ग्रैंड फिनाले फरवरी 2025 में आईआईटी कानपुर में होगा। साइबर सिक्योरिटी संबंधी समस्याओं के समाधान बताने वाले विजेताओं को 30 लाख रुपये से अधिक के पुरस्कार संग पांच लाख रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी। सी3आई हब के प्रोजेक्ट निदेशक प्रो. संदीप शुक्ला ने कहा कि यह आयोजन नवाचार को बढ़ावा देने, साइबर सुरक्षा चुनौतियों का समाधान प्राप्त करने का एक मंच है। यूजी-पीजी कॉलेज के छात्रों के लिए सॉल्यूशन ट्रैक बनाया गया है। यह आईटी सुरक्षा, साइबर अपराध और वेब-3 सुरक्षा पर केंद्रित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।