IIT Kanpur Startups Represent India at World Congress 2023 वैश्विक मंच पर पसंद आए आईआईटी के पांच स्टार्टअप, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur Startups Represent India at World Congress 2023

वैश्विक मंच पर पसंद आए आईआईटी के पांच स्टार्टअप

Kanpur News - प्रमुख संवाददाता वैश्विक मंच पर आईआईटी कानपुर के पांच स्टार्टअप ने विभिन्न स्टार्टअप ने विश्व कांग्रेस 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 24 Nov 2023 06:52 PM
share Share
Follow Us on
वैश्विक मंच पर पसंद आए आईआईटी के पांच स्टार्टअप

कानपुर। प्रमुख संवाददाता वैश्विक मंच पर आईआईटी कानपुर के पांच स्टार्टअप काफी पसंद किए गए। दक्षिण अफ्रीका में वर्ल्ड बिजनेस एंजल्स इंवेस्टमेंट फोरम (डब्ल्यूबीएएफ) 2023 की ओर से विश्व कांग्रेस 2023 का आयोजन हुआ। जिसमें सिडबी और आईआईटी कानपुर के स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (एसआईआईसी) की अगुवाई में विभिन्न स्टार्टअप ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्पाद व तकनीक का प्रदर्शन किया।

एसआईआईसी के सीईओ डॉ. निखिल अग्रवाल ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका में आयोजित प्रदर्शनी में नोकार्क टेक्नोलॉजीज, क्रित्सनम टेक्नोलॉजीज, एग्रोएनएक्सटी सर्विसेज, रेनर्जिजर इंडस्ट्रीज व वोल्टवर्क्स टेक्नोलॉजीज ने अपने उत्पाद व तकनीक का प्रदर्शन किया। विभिन्न देशों से आए वैज्ञानिक व इंवेस्टर्स को आईआईटी के स्टार्टअप पसंद आए। कार्यक्रम में सिडबी और डब्ल्यूबीएएप के बीच एक समझौता भी हुआ। जिसके तहत भारत में वित्तीय समावेशन को बढ़ाने के लिए संगठन मदद करेगा। इसका लाभ सभी स्टार्टअप को मिलेगा। सिडबी के मुख्य महाप्रबंधक एसपी सिंह, उप प्रबंध निदेशक सुदत्त मंडल, एसआईआईसी के अंकित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।