IIT Kanpur Shines in Inter IIT Sports Meet with Victories in Cricket and Table Tennis टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur Shines in Inter IIT Sports Meet with Victories in Cricket and Table Tennis

टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में

Kanpur News - टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 14 Dec 2024 09:09 PM
share Share
Follow Us on
टेनिस में आईआईटी मद्रास, रोपड़ व पटना सेमीफाइनल में

कानपुर। आईआईटी में चल रहे इंटर आईआईटी स्टूडेंट स्पोर्ट्स मीट के पांचवें दिन विभिन्न खेल के लीग मुकाबले खेले गए। इसमें मेजबान आईआईटी कानपुर ने कई मुकाबले जीत कर अगले राउंड के लिए दावेदारी पेश की। मेजबान टीम ने क्रिकेट, टेबल टेनिस में जीत दर्ज की। क्रिकेट के लीग मुकाबले आईआईटी कैम्पस के अलावा अन्य चार मैदानों पर खेले जा रहे हैं। टेनिस (महिला वर्ग) में क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए। इसमें आईआईटी मद्रास ने आईआईटी दिल्ली को 2-0 से, आईआईटी रोपड़ ने आईआईटी रूड़की को 2-0 से और आईआईटी पटना ने आईआईटी खड़गपुर को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आईआईटी में चल रही स्पोर्ट्स मीट के वॉलीबाल (पुरुष वर्ग) में आईआईटी रूड़की ने आईआईटी पटना को 3-0 से, आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी गुवाहाटी को 3-1 से, आईआईटी भुवनेश्वर ने आईआईटी भिलाई को 3-1 से, आईआईटी जम्मू ने आईआईटी दिल्ली को 3-0 से, आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी गांधीनगर को 3-0 से, आईआईटी जोधपुर ने आईआईटी पलक्कड़ को 3-0 से और आईआईटी मद्रास ने आईआईटी मंडी को 3-0 से हराया। क्रिकेट में आईआईटी बांबे ने आईआईटी खड़गपुर को एक विकेट से हराया। मेजबान आईआईटी कानपुर ने आईआईटी मद्रास को दो विकेट से पराजित किया। आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी गुवाहाटी को रोमांचक मुकाबले में 14 रन से हराया। आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी गांधीनगर को 72 रन से मात दिया। हॉकी में आईआईटी मद्रास ने आईआईटी कानपुर को 1-0 से हराया। आईआईटी मंडी ने आईआईटी धनबाद को 1-0 से हराया।

आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी रूड़की को 2-1 से हराया। टेबल टेनिस (पुरुष वर्ग) में आईआईटी कानपुर ने आईआईटी हैदराबाद को 3-0 से, आईआईटी गांधीनगर ने आईआईटी भिलाई को 3-0 से, आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी जोधपुर को 3-2 से, आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी बांबे को 3-0 से, आईआईटी गुवाहाटी ने आईआईटी तिरुपति को 3-0 से, आईआईटी रूड़की ने आईआईटी भुवनेश्वर को 3-0 से, आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी जम्मू को 3-2 से और आईआईटी मद्रास ने आईआईटी मंडी को 3-0 से हराया। टेनिस (पुरुष वर्ग) में आईआईटी कानपुर ने आईआईटी धनबाद को 2-0 से, आईआईटी मद्रास ने आईआईटी तिरुपति को 2-0 से, आईआईटी दिल्ली ने आईआईटी रोपड़ को 2-0 से, आईआईटी रूड़की ने आईआईटी भुवनेश्वर को 2-0 से, आईआईटी इंदौर ने आईआईटी बांबे को 2-0 से और आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी पटना को 2-0 से हराया।

बास्केटबाल (पुरुष वर्ग) में आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी मद्रास को 67-33 से, आईआईटी बीएचयू ने आईआईटी गांधीनगर को 45-41 से, आईआईटी बांबे ने आईआईटी मंडी को 63-43 से, आईआईटी हैदराबाद ने आईआईटी इंदौर को 56-24 से, आईआईटी जोधपुर ने आईआईटी भुवनेश्वर को 49-48 से, आईआईटी पलक्कड़ ने आईआईटी धरवाड़ को रोमांचक मुकाबले में 49-48 से हराया। महिला वर्ग में आईआईटी रूड़की ने आईआईटी हैदराबाद को 36-22 से, आईआईटी मद्रास ने आईआईटी मंडी को 39-11 से, आईआईटी बांबे ने आईआईटी इंदौर को 62-28 से, आईआईटी खड़गपुर ने आईआईटी गुवाहाटी को 43-24 से, आईआईटी जोधपुर ने आईआईटी दिल्ली को 38-31 से हराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।