IIT Kanpur s Udgosh 2024 A Day of Sports Laughter and Music खेल, हंसी और संगीत के साथ हुआ उद्घोष-2024 का आगाज, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur s Udgosh 2024 A Day of Sports Laughter and Music

खेल, हंसी और संगीत के साथ हुआ उद्घोष-2024 का आगाज

Kanpur News - आईआईटी कानपुर में उद्घोष-2024 का शानदार आगाज हुआ, जिसमें 2500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। पहले दिन विभिन्न खेलों के क्वालीफाई राउंड हुए, जैसे हॉकी, बास्केटबाल और एथलेटिक्स। शाम को स्टैंड-अप कॉमेडियन...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरFri, 4 Oct 2024 09:47 PM
share Share
Follow Us on
खेल, हंसी और संगीत के साथ हुआ उद्घोष-2024 का आगाज

कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी में शुक्रवार को खेल, हंसी और संगीत के साथ उद्घोष-2024 का शानदार आगाज हुआ। स्पोर्ट्स मीट के पहले दिन सुबह से विभिन्न खेलों में जहां प्रतिभागियों ने पसीना बहाया वहीं, शाम को स्टैंड-अप कॉमेडियन शो में जमकर हंसी की फुहार बही। मीट में देशभर के 80 से अधिक कॉलेजों के 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। ये छात्र फुटबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट जैसे 19 खेलों में हिस्सा लेंगे।

आईआईटी में आयोजित उद्घोष के पहले दिन हॉकी, लॉन टेनिस, बास्केटबाल, खो-खो, पावरलिफ्टिंग, स्क्वैश, वेटलिफ्टिंग, फुटबाल, वॉलीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कबड्डी, ताइक्वांडो, शतरंज, एथलेटिक्स आदि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के क्वालीफाई राउंड खेले गए। जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाम तो कॉमेडी नाइट का आयोजन हुआ। जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन मोहित मोरानी की प्रस्तुति देख छात्रों ने खूब ठहाके लगाए। इसके बाद एगहोरिज बैंड की धमाकेदार प्रस्तुति पर छात्रों ने जमकर मस्ती की। अंत में साइलेंट डिस्को का आयोजन किया गया। जिसमें हेडफोन लगाकर छात्र डांस करते रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।