IIT Kanpur s Bollywood Night Superstar Badshah Rocks the Stage at Antaragni 2024 अभी तो पार्टी शुरू हुई है... पर झूमे आईआईटीएंस, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur s Bollywood Night Superstar Badshah Rocks the Stage at Antaragni 2024

अभी तो पार्टी शुरू हुई है... पर झूमे आईआईटीएंस

Kanpur News - अभी तो पार्टी शुरू हुई है... पर झूमे आईआईटीएंस अभी तो पार्टी शुरू हुई है... पर झूमे आईआईटीएंस

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 20 Oct 2024 08:35 PM
share Share
Follow Us on
अभी तो पार्टी शुरू हुई है... पर झूमे आईआईटीएंस

कानपुर। अभी तो पार्टी शुरू हुई है...., काला चश्मा...., गोरे-गोरे मुखड़े पे...., डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे...जैसे एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों का सिलसिला जैसे ही शुरू हुआ, पूरा आईआईटी झूमने लगा। माहौल और धमाकेदार हो गया क्योंकि ये गाने किसी डीजे पर नहीं बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार और रैपर बादशाह खुद गा रहे थे। मौका था, आईआईटी में चल रहे अंतराग्नि के समापन समारोह पर आयोजित बॉलीवुड नाइट का। स्टेज पर उनकी धमाकेदार ऊर्जा और भीड़ का जोश व उत्साह देखने लायक रहा। इससे पहले रविवार सुबह से अंतराग्नि के तहत चल रहीं विभिन्न प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले हुए। आईआईटी कानपुर के वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव अंतराग्नि-2024 के 59वें संस्करण का धमाकेदार बॉलीवुड नाइट के साथ समापन हुआ। रविवार को जिटरबग फिनाले में प्रतिभागियों ने अपने मूव्स का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, सिंक्रो स्टेज पर आयोजित कलर रन ने रंग-बिरंगे माहौल में सबको उत्साहित किया। वहीं, गेमिंग प्रेमियों के लिए बीजीएमआई प्रतियोगिता हुई। संस्थान में नुक्कड़ नाटक व थिएटर का भी आयोजन हुआ, जिसमें छात्रों ने अभिनेताओं की तरह प्रदर्शन किया। इसी तरह, अकैपेला प्रतियोगिता, मिमिक्री, माइम एक्ट, स्टंट शो का भी फाइनल राउंड हुआ। बादशाह नाइट के बाद सिंक्रो स्टेड पर साइलेंट डिस्को का आयोजन हुआ। आधी रात के बाद ग्रूव एंड सूथ के साथ एक आरामदायक वातावरण का अनुभव हुआ, और अंत में द क्लब में आयोजित बॉयलर रूम के साथ रात तीन बजे तक अंतराग्नि जोश से भरी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।