बीमारी में सही समय चिकित्सक तक पहुंचना महत्वपूर्ण
Kanpur News - कानपुर में आईआईटी के स्वास्थ्य केंद्र ने शुक्रवार को सतत चिकित्सा शिक्षा पर सेमिनार आयोजित किया। विशेषज्ञों ने रोगी देखभाल बढ़ाने और समय पर उचित इलाज की जानकारी दी। मुख्य उद्देश्य रेफरल सेवा और...

कानपुर। आईआईटी के स्वास्थ्य केंद्र ने सतत चिकित्सा शिक्षा के तहत शुक्रवार को सेमिनार का आयोजन किया। इसमें विशेषज्ञों ने रोगी देखभाल को बढ़ाने, चिकित्सा अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ को सही समय पर उचित इलाज देने संबंधी जानकारी दी। विशेषज्ञों ने कहा कि बीमारी में सही समय पर चिकित्सक तक पहुंचना महत्वपूर्ण होता है। इसका मुख्य उद्देश्य रेफरल सेवा और स्वास्थ्य केंद्र के बीच सामंजस्य बैठाना है। शुभारंभ शहर के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. युवराज गुलाटी ने किया। उन्होंने किडनी रोग की जांच और रोकथाम के बारे में बताया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रो. विकास मिश्रा ने क्लीनिकल प्रैक्टिस के दौरान सुई से लगने वाली चोट से बचाव की जानकारी दी। इसी तरह, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के ऑन्कोसर्जन डॉ. हरित चतुर्वेदी और ऑन्कोप्लास्टिक सर्जन डॉ. अदिति चतुर्वेदी ने स्तन कैंसर की जांच और कैंसर से जुड़ी अन्य चुनौतियां बताईं। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. विवेक सक्सेना ने बाल रोगियों में बुखार प्रबंधन, डॉ. अभिनीत गुप्ता ने प्राथमिक देखभाल सेटिंग्स के भीतर हृदय संबंधी आपात स्थितियों के प्रबंधन, डॉ. शेखर रस्तोगी ने नेत्र आपात स्थितियों पर चर्चा की। डॉ. पवन सिंह ने स्किन संबंधी बीमारी के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर डॉ. शैलेंद्र किशोर, डॉ. ममता व्यास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।