IIT Kanpur Hosts 59th Antaragni and 3rd Akshar Festival with Cultural Extravaganza आवारा शाम है... पर झूमा आईआईटी, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsIIT Kanpur Hosts 59th Antaragni and 3rd Akshar Festival with Cultural Extravaganza

आवारा शाम है... पर झूमा आईआईटी

Kanpur News - कानपुर में आईआईटी में 59वें अंतराग्नि और तीसरे अक्षर महोत्सव की धूमधाम से शुरुआत हुई। पहले दिन फैशन शो, संगीत और नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रॉक नाइट...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 17 Oct 2024 10:25 PM
share Share
Follow Us on
आवारा शाम है... पर झूमा आईआईटी

कानपुर। सांसकृतिक और साहित्यिक समारोह अंतराग्नि व अक्षर का गुरुवार को धमाकेदार आगाज हुआ। आईआईटी में आयोजित 59वें अंतराग्नि और तीसरे अक्षर महोत्सव में सिंक्रेटिक जॉट संस्कृति और रचनात्मकता के अनूठे संगम का नजारा देखने को मिला। आईआईटी में ही पूरे विश्व की संस्कृति की छटा नजर आई। समारोह के पहले दिन जहां फैशन शो समेत विभिन्न प्रतियोगिता के क्वालीफाइंग राउंड में छात्रों ने प्रतिभा दिखाई। वहीं, रॉक नाइट में पूरा संस्थान आल इंडिया परमिट बैंड के गीत आवारा शाम है... पर झूमता रहा। आईआईटी में अंतराग्नि व अक्षर महोत्सव का शुभारंभ डीन एकेडमिक प्रो. शलभ, प्रो. तरुण गुप्ता, प्रो. कांतेश बलानी, प्रो. अर्क वर्मा, प्रो. वैभव श्रीवास्तव व रजिस्ट्रार विश्वरंजन ने किया। अंतराग्नि में पहले दिन देशभर से आ रही टीमों के आना का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद टैलेंट फिएस्टा का आयोजन हुआ, जहां प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य और अन्य प्रतियोगिताओं में अपनी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया। रात का समापन अंतराग्नि के प्रमुख फैशन शो ऋतंभरा के साथ हुआ। मॉडल्स ने आत्मविश्वास के साथ रैम्प पर कैटवाक किया। मॉॉडल्स ने अपने परिधानों में पारंपरिक और नवाचार डिजाइनों को प्राथमिकता दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।