आईआईटी में प्रशिक्षित हुए एचएएल के प्रबंधन व डिजाइन प्रशिक्षु
Kanpur News - आईआईटी कानपुर में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षुओं के 46वें बैच का 10 सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। इसमें 59 प्रतिभागियों को विभिन्न तकनीकी विषयों...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता आईआईटी कानपुर में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के प्रबंधन और डिजाइन प्रशिक्षुओं के 46वें बैच के लिए दस सप्ताह का प्रशिक्षण कार्यक्रम समाप्त हुआ। संस्थान के ऑफिस ऑफ आउटरीच एक्टिविटीज के तहत संस्थान के प्रो. बिशाख भट्टाचार्य की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में 5 मुख्य और 2 वैकल्पिक विषयों में कुल 59 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। आईआईटी कानपुर के एयरोस्पेस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागों के 12 संकाय सदस्यों के अलावा आईआईटी जोधपुर के प्रो. सी वेंकटेशन ने प्रशिक्षण दिया।
प्रशिक्षुओं को एयरक्राफ्ट स्टेबिलिटी एंड कंट्रोल, फाइनाइट एलिमेंट मॉडलिंग एंड एनालिसिस, एरोडाइनैमिक सर्फिस डिजाइन, हाइड्रोलिक सिस्टम, स्मार्ट सेंसर और एक्ट्यूएटर, मटीरियल सलेक्शन एंड कैरिक्टरिजेशन आदि की जानकारी दी। उन्हें तापमान नियंत्रण प्रणाली, चुंबकीय उत्तोलन, ट्यून्ड मास डैम्पर्स का उपयोग करके कंपन नियंत्रण, एफएफटी का उपयोग करके ध्वनि विश्लेषण, 3डी डिजिटल छवि सहसंबंध, द्रव गतिकी, यूएवी प्रोपेलर परीक्षण और दृष्टि-आधारित नेविगेशन सिस्टम आदि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं ने कुल 12 तकनीकी परियोजना मॉडल भी विकसित किए, जिन्हें संस्थान के आउटरीच ऑडिटोरियम में प्रदर्शित किया गया। इसका उद्घाटन संस्थान के डीन ऑफ फैकल्टी अफेयर्स प्रो. अमलेंदु चंद्रा और एचएएल प्रबंधन अकादमी के डीजीएम गिरीश भावियावर ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।