आईसीआईसीआई की मदद से आईआईटी करेगा डिजिटल हेल्थ स्टैक पर काम
Kanpur News - आईआईटी और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के बीच एक एमओयू हुआ है, जिसके तहत डिजिटल हेल्थ स्टैक परियोजना पर मिलकर काम किया जाएगा। यह परियोजना उत्तर प्रदेश से शुरू होकर देशभर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में उपयोग की...

आईआईटी और आईसीआईसीआई की सीएसआर शाखा आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के बीच एमओयू हुआ। समझौते के तहत डिजिटल हेल्थ स्टैक परियोजना पर दोनों संस्थान मिलकर काम करेंगे। यह स्टैक उत्तर प्रदेश से शुरू होकर देशभर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में उपयोग की जाएगी। आईआईटी के कार्यवाहक डीन ऑफ रिसोर्सेज एंड एलुमनाई प्रो. जे रामकुमार और आईसीआईसीआई की सीएसआर शाखा के अध्यक्ष संजय दत्ता ने समझौता पर हस्ताक्षर किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। इस स्टैक का उद्देश्य प्रौद्योगिकी, चिकित्सा अनुसंधान और नवाचार को मिलाकर सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाना है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस युक्त उपकरणों की मदद से पुरानी बीमारियों का पता लगाने में यह कारगर साबित होंगे। निदेशक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग के साथ मेडटेक इकोसिस्टम विकसित कर डिजिटल हेल्थ स्टैक के घटकों को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।