ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरमेडिकल स्टोर पर न मिले दवा तो 9839114889 पर फोनकर मंगाएं

मेडिकल स्टोर पर न मिले दवा तो 9839114889 पर फोनकर मंगाएं

सप्लाई चेन टूटने से शहर में दवाओं का संकट खड़ा हो गया है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और किडनी की ब्राण्डेड दवाओं की कमी होने लगी है। इसको देखते हुए फुटकर दवा व्यापार मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 9839114889 जारी...

मेडिकल स्टोर पर न मिले दवा तो 9839114889 पर फोनकर मंगाएं
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरMon, 06 Apr 2020 06:50 PM
ऐप पर पढ़ें

सप्लाई चेन टूटने से शहर में दवाओं का संकट खड़ा हो गया है। डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और किडनी की ब्राण्डेड दवाओं की कमी होने लगी है। इसको देखते हुए फुटकर दवा व्यापार मंडल ने हेल्पलाइन नंबर 9839114889 जारी किया है। अगर किसी को मेडिकल स्टोर पर दवाएं न मिले तो हेल्पलाइन नंबर पर फोनकर घर बैठे मंगा सकता है।

दवा बाजार में डायबिटीज में मेटफार्मिग, क्लाइक्लाजाइड, बीपी में टेलमीसार्टन और किडनी रोग में आल्फाकेटोएनालाग सॉल्ट की ब्राण्डेड दवाओं की कमी हो गई है। मेडिकल स्टोर संचालक इसकी जगह पर वैकल्पिक कम्पनियों की दवाएं ग्राहकों को देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वे ले नहीं रहे हैं। बुखार में दी जानी वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का तो पूरे शहर में संकट है। इस दवा को कोरोना में इस्तेमाल करने के चलते लोगों ने स्टॉक कर लिया है। अभी तक एंटी फ्लू और विटामिन सी की किल्लत रही है, लेकिन तीन दिन से इन दवाओं की उपलब्धता हो गई है। थोक दवा बाजार को खोलने पर अभी भी संशय बना हुआ है, लेकिन मेडिकल स्टोर पूरे समय खोले जाएंगे। फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा का कहना है कि शहरियों को दवाओं की दिक्कत हो तो वे मंडल की हेल्प लाइन 9839114889 पर बात कर सकते हैं। शहरियों के घर पर दवा पहुंचाई जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें