ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर के इन बाजारों में सड़क किनारे किया अतिक्रमण तो चालान से बच नहीं पाएंगे

कानपुर के इन बाजारों में सड़क किनारे किया अतिक्रमण तो चालान से बच नहीं पाएंगे

पीरोड-सीसामऊ बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगेंगी। व्यापारी पुलिस का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस कब्जा कर लगने वाली...

कानपुर के इन बाजारों में सड़क किनारे किया अतिक्रमण तो चालान से बच नहीं पाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरThu, 28 Oct 2021 07:10 PM
ऐप पर पढ़ें

कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता

पीरोड-सीसामऊ बाजार में सड़क किनारे अतिक्रमण कर दुकानें नहीं लगेंगी। व्यापारी पुलिस का व्यवस्था बनाने में पूरा सहयोग करेंगे। पुलिस कब्जा कर लगने वाली दुकानों का चालान करेगी। एडीसीपी राहुल मिठास ने पुलिस फोर्स के साथ बाजार में निरीक्षण कर व्यापारियों से सहयोग मांगा।

एडीसीपी ने सीसामऊ, पीरोड व बजरिया ऑटो पार्ट्स बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों से सामान बिक्री के लिए सड़क पर न लगाने, पार्किंग का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने कहा कि दुकानदार पुलिस का सहयोग करें, जिससे चालान व जुर्माना की विषम परिस्थिति का सामना नहीं करना पडेगा। पीरोड सीसामऊ व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश मेघानी, सीसामऊ व्यापार संगठन के अध्यक्ष संजय त्रिवेदी, रमेश गुप्ता, सत्यप्रकाश निगम, तेज वीर सिंह, मनीष मनवानी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें