सिलेंडर भराने के विवाद में पत्नी का चाकू मारने वाले पति की मौत
कानपुर। हनुमंत विहार में विवाद के बाद पत्नी को चाकू से लहुलुहान कर खुद को
कानपुर। हनुमंत विहार में विवाद के बाद पत्नी को चाकू से लहुलुहान कर खुद को चाकू मारने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया। बीती 31 जुलाई को पति-पत्नी को हैलट में भर्ती कराया गया था। पत्नी को शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
मूल रूप से अतर्रा निवासी दीपक द्विवेदी का विवाह बीती 5 जून को संजय नगर निवासिनी आरती से हुआ था। दोनों की 11 माह की बेटी रिया है। दीपक की मां शांति देवी, पिता महेश और छोटा भाई शिवम दिल्ली में रहते हैं। भाई शिवम के मुताबिक कुछ समय पहले भाई शहर में आकर रहने लगे। बीती 31 जुलाई को गैस सिलेंडर भरवाने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसपर भाई ने भाभी पर चाकू से हमला कर दिया था। बाद में खुद को भी चाकू मार ली। रविवार को इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। वहीं भाभी को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिली थी। थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने बताया शव पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा गया है। किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलती है तो मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।