ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसफाई कर्मियों को माला पहनाकर दिया सम्मान व धन्यवाद

सफाई कर्मियों को माला पहनाकर दिया सम्मान व धन्यवाद

Honored and thanked by cleaning garlands

सफाई कर्मियों को माला पहनाकर दिया सम्मान व धन्यवाद
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSun, 19 Apr 2020 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को मात देने के लिए लॉकडाउन में पुलिस, स्वास्थ्य व सफाई कर्मी आदि अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वहन कर रहे हैं। इसके चलते शनिवार को पूर्व चेयरमैन व समाजसेविका ने सफाई कर्मियों का माला पहनाकर सम्मान किया। सफाई कर्मियों को माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद दिया। लॉकडाउन में सफाई कर्मी लोगों को संक्रमण से दूर रखने के लिए मेहनत के साथ साफ-सफाई व कस्बे को सेनेटाइज कर रहे हैं। शनिवरा को झींझक कस्बा में पूर्व चेयरमैन संतोष तिवारी व उनकी पत्नी समाजसेविका लता तिवारी ने सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। कोरोना वायरस से बचने के लिए उन्होंने सफाई कर्मियों को मास्क वितरित किए। मिठाई खिलाने के बाद सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुए धन्यवाद किया। सम्मान पाकर सफाईकर्मियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि सफाई कर्मी लोगों को सुरक्षति रखने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उनका सम्मान होना भी जरूरी है। समाजसेविका ने कहा कि इस संकट की घड़ी में सफाई कर्मियों का कार्य सराहनीय है। कस्बे की जनता की तरफ से वह उनको धन्यवाद दे रही हैं। लोग भी सहयोग करते हुए लॉकडाउन का पालन करें और घर के बाहर गंदगी न फैलाएं। इस मौके पर रवींद्र पालीवाल व हरीशंकर तिवारी आदि मौजूद रहे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें