Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़कानपुरHazrat Makhdoom Shah Ala Urs in Kanpur to Witness Massive Participation on September 2

मखदूम शाह आला का उर्स दो को, लाखों करेंगे शिरकत

कानपुर में हजरत मखदूम शाह आला के उर्स का आयोजन दो सितंबर को होगा, जिसमें लाखों अकीदतमंद शामिल होंगे। इस मौके पर जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में जलसा आयोजित हुआ। ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के सदर...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 29 Aug 2024 04:35 PM
share Share

कानपुर। हजरत मखदूम शाह आला, जाजमऊ का उर्स दो सितंबर को है। यहां लाखों अकीदतमंद शिरकत करेंगे। इस मौके पर जामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना में जलसा हुआ। यहां ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के सदर मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी ने कहा कि यह वह आस्ताना है जहां हर मजहब के लोग बड़ी अकीदत के साथ आते हैं। यहां उनकी जायज मुरादें पूरी होती हैं। इस मौके पर दरगाह कमेटी के सदर व सरपरस्त इरशाद आलम का इस्तकबाल किया गया। यहां हाजी सैयद खुर्शीद आलम, मोहम्मद हसन, शिबली अशरफी, कारी मोहम्मद अहमद अशरफी मौजूद थे। संचालन हाफिज मोहम्मद अरशद अली अशरफी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें