Grand Worship of Maa Skandamata in Kanpur Dehat During Navratri Celebrations मंदिरों व पूजा पंडालों में स्कन्दमाता का हुआ पूजन, गूजे जयकारे, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGrand Worship of Maa Skandamata in Kanpur Dehat During Navratri Celebrations

मंदिरों व पूजा पंडालों में स्कन्दमाता का हुआ पूजन, गूजे जयकारे

Kanpur News - कानपुर देहात में शनिवार को मां स्कंदमाता का धूमधाम से पूजन हुआ। श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि, बच्चों के कल्याण और कष्टों से मुक्ति की कामना की। दुर्गा सप्तशती के मंत्रों के साथ मंदिरों और पूजा पंडालों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 27 Sep 2025 08:51 AM
share Share
Follow Us on
मंदिरों व पूजा पंडालों में स्कन्दमाता का हुआ पूजन, गूजे जयकारे

कानपुर देहात, संवाददाता। जिले में शनिवार को आदिशक्ति के पांचवे स्वरूप मां स्कंदमाता का धूमधाम के साथ पूजन हुआ। इस मौके पर प्रमुख मंदिरों व पूजा पांडालों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति का पूजन कर सुख समृद्धि व बच्चों के कल्याण के साथ कष्टों से निजात की कामना की। इस मौके पर दुर्गा सप्तशती के दिव्य मंत्रों के गूंजने से माहौल भक्तिमय बना। आदिशक्ति के आराधना पर्व नवरात्र में मंदिरों से लेकर जिले में 364 स्थानों पर सजाए गए पूजा पांडालों में भजन पूजन का सिलसिला जारी है । शनिवार को अकबरपुर के कालिका देवी मंदिर, कथरी गांव के मां कात्यायनी देवी मंदिर, मूसानगर के मुक्तेश्वरी देवी मंदिर, लम्हरा के परहुल देवी मंदिर, लाला भगत के कौमारी देवी मंदिर में सुबह से ही आदिशक्ति के पंचम स्वरूप मां स्कंदमाता के पूजन को श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगीं।

यहां श्रद्धालुओं ने क्रम से पूजन कर कल्याण की कामना की। इसी तरह रूरा के दुर्गा मंदिर, पाथामाई मंदिर, ज्योती गांव के बंगलामुखी मंदिर, मैंथा के सम्मोहनी माता मंदिर, पुखरायां के मौहर माता मंदिर, राजपुर के शीतला माता मंदिर, सरगाँव बुजुर्ग के कालिका देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओ ने जयकारों के साथ पूजन कर रोग, शोक, संकट से निजात व कल्याण की कामना की।इस मौके पर घरों व मंदिरों में दुर्गासप्तशती के पावन मंत्र या देवी सर्वभूतेषु मातृ रूपेण संस्थित: नमस्तस्यै, नमस्तस्यै,नमस्तस्यै नमो नम: की गूंज से माहौल भक्तिमय बना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।