Grand Prayer Festival Celebrated by Shri Vrindavan Bihari Foundation in Kanpur बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती का सजा दरबार, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsGrand Prayer Festival Celebrated by Shri Vrindavan Bihari Foundation in Kanpur

बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती का सजा दरबार

Kanpur News - बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती का सजा दरबार बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती का सजा दरबार बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती क

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on
बांके बिहारी, बाबा श्याम और मां राणी सती का सजा दरबार

कानपुर। श्री वृन्दावन बिहारीजी फाउंडेशन ‌ने श्री बांकेबिहारी जी एवं श्याम प्रभु का अर्जी प्रार्थना महोत्सव फूलबाग स्थित बाल भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया। भक्तों का सुबह से सैलाब उमड़ना शुरू हो गया था। एक साथ श्री वृंदावन से श्री बांके बिहारी, खाटू से बाबा श्याम और झुंझुनू से मां राणी सती जी का बड़ा ही मनमोहक दरबार सजाया गया था। उत्सव की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। भजन गायक वृन्दावन बिहारी के बाद भजन गायक सुनील स्नेही एवं भजन प्रवाहिका प्रिया तिवारी ने भजनों की गंगा बहानी शुरू की। श्री बांकेबिहारी जी के साथ मुकुल बंधु ने बहुत ही सुन्दर जुगलबंदी प्रस्तुत की।

भजन प्रवाहिका सुरभि चतुर्वेदी ने अपने भजनों के माध्यम से माहौल वृंदावन बरसाना में परिवर्तित कर दिया। चारों और राधे-राधे का उद्‌घोष ही सुनाई दे रहा था। बांके की बांकी मुरली और बांकी नजरिया है, काली काली। भजन गायक अभिषेक नामा ने अपनी प्रस्तुति दी। श्री ठाकुर जी से क्षमा याचना के साथ पुष्पांजलि एवं विदाई की गई। श्री वृन्दावन बिहारी जी फाउंडेशन के डॉ. धीरज आनन्द ने बताया, इस फाउंडेशन में परिवार अपनी स्वेच्छा से भोग बनाकर लाते हैं।

संचालन डॉ. धीरज आनंद ने किया। यहां मयंक गुप्ता, पन्नालाल मालपानी, ओम प्रकाश मेहरोत्रा, मनीष गुप्ता, स्वतंत्र गुप्ता, अमित गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रंजील गुप्ता, विशाल शुक्ला, गोपाल दोसर, सुधीर गुप्ता, पंकज अग्रवाल, शरद बाजपेई, विपुल त्रिवेदी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।