ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरकानपुर देहात जिले में इस साल सरकार खरीदेगी 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं

कानपुर देहात जिले में इस साल सरकार खरीदेगी 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं

Government will buy 60 thousand metric tonnes of wheat in Kanpur Dehat district this year

कानपुर देहात जिले में इस साल सरकार खरीदेगी 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 11 Apr 2020 11:29 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में इस बार 9 एजेंसियां 71 केंद्रों पर 60,000 एमटी गेहूं की खरीद करेंगी। शासन से लक्ष्य तय होने के बाद डीएम ने शनिवार को सभी एजेंसियों को अलग -अलग लक्ष्य का आवंटन कर दिया। साथ ही क्रय एजेंसियों के प्रभारियों को सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने का निर्देश दिया है। मूल्य समर्थन योजना के तहत इस बार किसानों से 1930 रुपए प्रति कुतल की दर से शासन ने गेहूं खरीद करने का निर्देश दिया है। इसके तहत अभी तक नौ क्रय एजेंसियों के 71 केंद्र खोले गए हैं। पहले एक अप्रैल से गेहूं की खरीद होनी थी लेकिन लॉकडाउन के चलते खरीद का समय एक पखवारे के लिए बढ़ा दिया गया था। अब 15 अप्रैल से जिले में गेहूं खरीद का काम शुरू होगा। इस साल शासन ने जिले को 60 हजार मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य सोंपा है। शासन से लक्ष्य मिलने के बाद डीएम राकेश कुमार सिंह ने सभी 9 एजेंसियों को अलग -अलग खरीद लक्ष्य आवंटित कर दिया। इसके तहत खाद्य विभाग के 8 केंद्रों पर अब 12 हजार एमटी गेहूं की खारीद होगी जबकि पीसीएफ के 28 केंद्रों पर 20 हजार एमटी, यूपी एग्रो के दो केंद्रों पर एक हजार एमटी, कर्मचारी कल्याण निगम के 2 केंद्रों पर 1500 एमटी, यूपीएसएस के 8 केंद्रों पर 4 हजार एमटी, नेफेड के 5 केंद्रों पर 4 हजार एमटी व एनसीसीएफ के 5 केंद्रों पर 4 हजार एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य सौंपा गया है। इनके अलावा पीसीयू के 12 केंद्रों पर 12 हजार एमटी व भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र पर 15 सौ एमटी गेहूं की खरीद होगी। डिप्टी आरएमओ शिशिर कुमार ने बताया कि डीएम ने सभी क्रय एजेंसियों के जिला स्तरीय अफसरों को 15 अप्रैल से पहले केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करा लेने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें