ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरगणगौर की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

गणगौर की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान

श्री महेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में महेश्वरी धर्मशाला चावला मार्केट में गणगौर महोत्सव का समापन हुआ। इसमें मंगलवार को ढोल नगाड़ों के बीच गणगौर का गंगा में विसर्जन किया गया। इससे पहले महिलाओं न...

गणगौर की पूजा कर मांगा अखंड सौभाग्य का वरदान
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरTue, 20 Mar 2018 11:39 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री महेश्वरी महिला मंडल के तत्वावधान में महेश्वरी धर्मशाला चावला मार्केट में गणगौर महोत्सव का समापन हुआ। इसमें मंगलवार को ढोल नगाड़ों के बीच गणगौर का गंगा में विसर्जन किया गया। इससे पहले महिलाओं न गणगौर की पूजा-अर्चना कर अखंड सौभाग्यवती का वरदान मांगा। गणगौर की पूजा करने से घर में सुख समृद्वि के साथ ही अखंड सौभाग्य का वर प्राप्त होता है। गणगौर महोत्सव तीन दिन चलता है। महोत्सव के तीसरे दिन गणगौर के गीत गाए गये और विधि विधान से पूजन किया गया। इसमें कुएं का पानी पिलाकर महिलाओं ने गीत गाकर नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पहले मालरोड स्थित सिनेमा हाल में फिल्म भी देखीं। यहां अध्यक्ष अंजू जाजू, शालिनी करनानी, करूणा अटल, सविता सोमानी, रिचा, राखी आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें