तीन सगी बहनों समेत चार किशोरियां मिलीं, इसलिए भाग गई थीं घर से
हमारे माता-पिता हमें खुल कर जिंदगी नहीं जीने देते। हर छोटी-छोटी बात पर रोकटोक लगाते हैं। न तो कहीं घुमाने लेजाते हैं और न ही मोबाइल फोन दिलाते हैं।...

हमारे माता-पिता हमें खुल कर जिंदगी नहीं जीने देते। हर छोटी-छोटी बात पर रोकटोक लगाते हैं। न तो कहीं घुमाने लेजाते हैं और न ही मोबाइल फोन दिलाते हैं। इसलिए हम घर छोड़कर चले गए थे। घर छोड़कर भागीं किशोरियों ने बरामदगी के बाद पुलिस से ये बातें कहीं।
कोयला नगर चौकी प्रभारी गिरिराज सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को कोयला नगर की तीन सगी बहनें और उनकी पड़ोसी किशोरी घर से लापता हो गई थीं। तीनों बहनों की मां भी घर छोड़कर जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि पिता ने मोबाइल पर बात करने पर डांट दिया था। इससे नाराज होकर गुरुग्राम चली गई थीं। उनमें से दो वहीं पर पर्दा बनाने के एक कारखाने में काम करने लगी थीं। उन्हें बरामद कर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सभी अपने घर जाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें सोमवार रात आशा ज्योति केंद्र में रखा जाएगा। इसके बाद परिजनों से बातचीत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
