ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुरसीओडी पुल फिलहाल जाइए भूल

सीओडी पुल फिलहाल जाइए भूल

बहुप्रतीक्षित सीओडी फ्लाईओवर पुल चालू होने पर फिर संशय पैदा हो गया। फिलहाल कुछ महीनों तक इस पर वाहन दौड़ाने की हसरतें पूरी नहीं हो पाएंगी। अभी दिसंबर तक टू-लेन चालू करने का दावा किया जा रहा था। इसकी...

सीओडी पुल फिलहाल जाइए भूल
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरSat, 16 Dec 2017 01:19 AM
ऐप पर पढ़ें

बहुप्रतीक्षित सीओडी फ्लाईओवर पुल चालू होने पर फिर संशय पैदा हो गया। फिलहाल कुछ महीनों तक इस पर वाहन दौड़ाने की हसरतें पूरी नहीं हो पाएंगी। अभी दिसंबर तक टू-लेन चालू करने का दावा किया जा रहा था। इसकी वजह निर्माण एजेन्सी और पीडब्ल्यूडी हाईवे सेक्शन में विवाद है। शुक्रवार को गर्डर के तार स्ट्रेच मशीन से आर-पार कर दिए गए पर पीडब्ल्यूडी ने टू-लेन की बिछाई गई लेयर को मानक के अनुरूप नहीं पाया। इसलिए निर्माण एजेन्सी को फिर से टू-लेन की कमी पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही तकनीकी खराबी के शिकार रहे गर्डर के तार लगने के बाद आईआईटी टीम से टेस्ट कराने के निर्देश दे दिए। टू-लेन के एक तरफ 815 मीटर तक रिटेनिंग वॉल बनाने के भी निर्देश दिए हैं तभी तारकोल की सड़क बनाने की अनुमति पीडब्ल्यूडी हाईवे सेक्शन देगा। निर्माण एजेन्सी ने बरेली से स्ट्रेच मशीन मंगा गर्डर की तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया पर मौके पर मौजूद पीडब्ल्यूडी हाईवे के सहायक अभियंता दिलीप कुमार ने कहा कि गर्डर का आईआईटी टीम से टेस्ट होगा। इसमें एक महीने का समय भी सरकारी कागजात की औपचारिकता में लग जाएगा। पुल की डिजाइन में टूलेन के एक किनारे पर पूरी रिटेनिंग वॉल बनाने का प्रावधान है पर एजेन्सी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश सिंह ने मना कर दिया। पीडब्ल्यूडी हाईवे के सहायक अभियंता ने साफ कर दिया है कि टूलेन में गिट्टी की लेयर मानक के अनुरूप नहीं है। इसलिए एजेन्सी फिर से लेयर का परीक्षण कर एक और लेयर बिछाए। यह काम पूरा हो जाएगा तभी टूलेन पर तारकोल की सड़क बनाने की अनुमति दी जाएगी। इस बात पर एजेन्सी के मैनेजर ने नाराजगी भी जताई और कहा कि ऐसे तो मार्च तक एक लेन चालू नहीं हो पाएगी। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता एसके सिंह का कहना है कि विभाग की टीम निरीक्षण में काम से संतुष्ट हो जाएगी तभी टूलेन पर तारकोल की सड़क बनाने की अनुमति दी जाएगी। अभी टूलेन में काफी कमी निकली है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें