ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश कानपुररेलवे कर्मचारियों के घर-घर पहुंचाया गया आटा, दाल, चावल और चीनी

रेलवे कर्मचारियों के घर-घर पहुंचाया गया आटा, दाल, चावल और चीनी

रेलवे ने अपने कर्मचारियों को उनके घरों में राशन सामग्री पहुंचवाई। पूरी राशन किट कर्मचारियों को 650 रुपए में दी गई। राशन किट में आटा, दाल, चावल से लेकर किचन की सभी जरूरी चीजें...

रेलवे कर्मचारियों के घर-घर पहुंचाया गया आटा, दाल, चावल और चीनी
हिन्दुस्तान टीम,कानपुरFri, 24 Apr 2020 05:31 PM
ऐप पर पढ़ें

रेलवे ने अपने कर्मचारियों को उनके घरों में राशन सामग्री पहुंचवाई। पूरी राशन किट कर्मचारियों को 650 रुपए में दी गई। राशन किट में आटा, दाल, चावल से लेकर किचन की सभी जरूरी चीजें थीं।

लॉकडाउन में रेलवे कर्मचारियों को बाहर सामान लेने को निकलना पड़ता था। साथ ही दुकानदार बंदी के नाम पर महंगा सामान देते थे। इस पर डायरेक्टर हिमांशु शेखर उपाध्याय ने थोक व्यापारियों से बात करके 900 राशन किट कालोनियों में वाजिब दामों पर बंटवाई। रेलवे अफसरों ने बताया कि दोबारा डिमांड पर फिर बात की जाएगी।

ये थी राशन सामग्री

5 किलो आटा, 3 किलो चावल, दो किलो चीनी, एक किलो अरहर दाल, आधा किलो रिफाइंड, नमक पैकेट, हल्दी पैकेट, जीरा 50 ग्राम, सब्जी मसाला पैकेट, नहाने और कपड़ा धोने के चार पीस साबुन, चार पीस नमकीन-मीठा बिस्किट पैकेट।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें