Five Cases of Liquor Stolen from DCM on Kanpur-Prayagraj Highway शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी हुई पार, मुकदमा, Kanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKanpur NewsFive Cases of Liquor Stolen from DCM on Kanpur-Prayagraj Highway

शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी हुई पार, मुकदमा

Kanpur News - सरसौल के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी शराब चोरी हो गई। डीसीएम चालक रोहिताश ने महाराजपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को गाजियाबाद से मिर्जापुर जाते समय उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कानपुरSun, 29 Dec 2024 09:19 PM
share Share
Follow Us on
शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी हुई पार, मुकदमा

सरसौल। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी शराब चोरी हो गई। जिसके बाद डीसीएम चालक ने महाराजपुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। कासगंज के फूफानगरी निवासी डीसीएम चालक रोहिताश ने बताया कि वह शनिवार को गाजियाबाद से डीसीएम में शराब की पेटी लादकर मिर्जापुर जा रहा था। देर रात उन्होंने पुरवामीर में हाईवे किनारे डीसीएम खड़ी की और झपकी लेने लगा। इसी दौरान चोरों ने शराब की पांच पेटी पार कर दी। रविवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि डीसीएम के पीछे तिरपाल हटी हुई थी। फिर जानकारी हुई कि पांच पेटी गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की ज रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।