शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी हुई पार, मुकदमा
Kanpur News - सरसौल के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी शराब चोरी हो गई। डीसीएम चालक रोहिताश ने महाराजपुर थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शनिवार को गाजियाबाद से मिर्जापुर जाते समय उन्होंने...

सरसौल। कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर शराब लदी डीसीएम से पांच पेटी शराब चोरी हो गई। जिसके बाद डीसीएम चालक ने महाराजपुर थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। कासगंज के फूफानगरी निवासी डीसीएम चालक रोहिताश ने बताया कि वह शनिवार को गाजियाबाद से डीसीएम में शराब की पेटी लादकर मिर्जापुर जा रहा था। देर रात उन्होंने पुरवामीर में हाईवे किनारे डीसीएम खड़ी की और झपकी लेने लगा। इसी दौरान चोरों ने शराब की पांच पेटी पार कर दी। रविवार सुबह जब उनकी आंख खुली तो देखा कि डीसीएम के पीछे तिरपाल हटी हुई थी। फिर जानकारी हुई कि पांच पेटी गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश की ज रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।