कोच रेस्टोरेंट के टेंडर में उमड़ी फर्मे,अब तक 13 दावेदार आए
कानपुर। प्रमुख संवाददाता सेंट्रल स्टेशन पर बनने वाले कोच रेस्टोरेंट के लिए पांच अक्तूबर...

कानपुर। प्रमुख संवाददाता
सेंट्रल स्टेशन पर बनने वाले कोच रेस्टोरेंट के लिए पांच अक्तूबर को ऑनलाइन नीलामी होगी। इसके लिए अभी तक ऑनलाइन नीलामी के लिए 13 कंपनियों ने पंजीयन कराया है। यह कांट्रैक्ट पांच साल का होगा। एसीएम सेंट्रल स्टेशन संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर सेंट्रल पर कैंट साइड कोच रेस्टोरेंट खुलेगा। इसके लिए जमीन तय कर दी गई है। आधुनिक सुविधाओं के साथ सभी तरह के व्यंजन कोच रेस्टोरेंट में मिलेंगी और चौबीसों घंटे यह चालू रहेगा।
गोविंदपुरी, अनवरगंज में भी कोच रेस्टोरेंट
रेलवे अफसरों ने बताया कि गोविंदपुरी और अनवरगंज में भी दूसरे चरण में कोच रेस्टोरेंट खुलेंगे। रेल डिब्बे की तरह रेस्टोरेंट का बाहरी स्वरूप होगा। इसमें मीटिंग हाल भी होगा, कोई कंपनी आठ व्यक्तियों के लिए मीटिंग के लिए बुक कर सकेगी।
