परेड के मछली बाजार में कबाड़ की दुकान जलकर राख
Kanpur News - परेड के मछली बाजार में कबाड़ की दुकान जलकर राख परेड के मछली बाजार में कबाड़ की दुकान जलकर राख

कानपुर। परेड के मछली बाजार में सोमवार को कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग दुकान तक पहुंच गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। परेड के मछली बाजार में नबी आलम की कबाड़ की दुकान है। दुकान के बाहर तक प्लास्टिक, तार व अन्य प्लास्टिक का सामान पड़ा था। सोमवार की सुबह 11 बजे अचानक बाहर पड़े कबाड़ में आग लग गई। आग की लपटें तेजी से उठने लगीं और दुकान की ओर बढ़ने लगी। इसी बीच क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी और बाहर पड़े कबाड़ को हटाने लगे। कर्नलगंज, मीरपुर और लाटूश रोड से एक-एक गाड़ी लेकर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड ने 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एफएसओ दीपक शर्मा ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।