प्लास्टिक गोदाम में लगी आग, दमकल ने पाया काबू
Kanpur News - कानपुर के यशोदानगर में एक प्लास्टिक क्रॉकरी गोदाम में अचानक आग लग गई। स्थानीय निवासी अनन्य द्विवेदी ने पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की और दमकल को सूचित किया। दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया,...

कानपुर। यशोदानगर में प्लास्टिक क्रॉकरी गोदाम में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। यशोदानगर निवासी अनन्य द्विवेदी का प्लास्टिक क्रॉकरी का कारोबार है। घर से कुछ दूरी पर प्लास्टिक दोना पत्तल, गिलास का गोदाम है। नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि सोमवार रात अचानक गोदाम में आग लग गई। लोगों ने लपटें उठती देख अनन्य को सूचना दी। अनन्य ने पड़ोसियों की मदद से सबमर्सिबल से आग पर काबू पाने का प्रयास शुरु किया। साथ ही दमकल को सूचना दी। मौके पर दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। इस दौरान लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।